¡Sorpréndeme!

आतंकवादी बुरहान वानी की मौत से नवाज शरीफ सदमे में | Sharif expresses shock on Burhan Wani's killing

2019-09-20 1 Dailymotion

कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मौत पर पाकिस्तान ने हैरत जताई है। पाक ने इस घटना के विरोध में घाटी में भड़की हिंसा के दौरान स्थानीय नागरिकों पर अत्यधिक बल प्रयोग और दमनकारी उपायों की भी भर्त्सना की है। शरीफ के कार्यालय से जारी इस वक्तव्य में कहा गया कि कश्मीरी नेता बुरहान वानी समेत घाटी के अन्य नागरिकों के भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बलों के हाथों मारे जाने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को गहरा सदमा पहुंचा है। शरीफ ने कहा है कि वानी की मौत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ अत्यधिक और गैरकानूनी ढंग से बल प्रयोग किया गया है, जो निंदनीय है।